आज दिनांक 05-08-2022 को हिमादी फिल्मस की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य निर्माता नीलिमा मिश्रा श्री प्रकाश मिश्रा जी ने हिमाद्री फिल्मस कम्पनी को 4 मार्च 2018 में स्थापित किया था। जिसमें उत्तराखण्डी संस्कृति संगीत, भजन, फिल्मों और मनोरंजन को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए एक कदम उठाया था। उत्तराखण्ड संगीत जगत को अच्छा ट्रेक देने के लिए अग्रणी रहे। उत्तराखण्ड संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर इसके संरक्षण के लिए सदैव कार्यरत है और कोरोनाकाल में अपने फेसबुक के माध्यम से 300 कलाकारों को लाइव आने का मौका दिया जिसे कई कलाकारों को बहुत प्रसिद्ध मिली। हम अपनी संस्कृति प्रथा परम्पराओं को जीवित एवं बरकरार रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे है। और आने वाली पीढ़ी तक संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रहे है। हिमादी फिल्मस के प्रोड्यूसर नीलिमा मिश्रा, श्री प्रकाश मिश्रा जी उत्तराखण्ड के लिए हर वर्ग और हर क्षेत्र के महानुभवों का सम्मान करने हेतु 6 अगस्त 2020 को आई०आर०डी०टी० ऑडोटोरियम सर्वे चौक, देहरादून में सम्मान करने हेतु देवभूमि लोक सम्मान 2022 का आयोजन करने जा रही है।
इस कार्यक्रम की रूप रेखा हिमाद्री फिलम्स के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री नवनीश रूहेला और उनकी टीम एडमिन गंगा रावत, संतोष गौड, योगेश बिष्ट, डी०एस० रावत मीडिया प्रभारी श्री किशोर रावत , पूजा रावत द्वारा तैयार की गयी जिसमें विशेष सहयोग श्री रामेश्वर गैरोला जी का है।
इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लगभग 100 महानुभावाओं को सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें गढरत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी पदमश्री प्रीतम भरतवाण जी और पदम श्री बसन्ती देवी बिष्ट और भी जैसे बड़े नाम शामिल है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी होंगे।
दिनांक 6 अगस्त 2020 को आई0आर0डी०टी० ऑडोटोरियम सर्वे चौक, देहरादून में दोपहर 2.00 बजे से प्रारम्भ किया जा रहा है।
हिमाद्री फिलम्स मीडिया प्रभारी
सम्पर्क सूत्र- 8936983262