उत्तराखण्ड: देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक बेहद दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में भारत माता की रक्षा करते दुश्मनों से लोहा लेते हुए टिहरी जनपद के नैलचामी पट्टी स्थित पुण्ड़ोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए हैं। जबकि दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए है। जवान के शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों द्वारा उनके परिवार को दी गयी है, खबर मिलने के बाद से ही शहीद का परिवार व समस्त गांव में मातम सा पसर गया। सभी की आँखे नम हो गयी।
वहीं जानकारी मुताबिक सैनिक प्रवीण सिंह 30वर्षीय है और उनका 6 साल का बेटा है। वह देहरादून के बंजारावाला का रहने वाले है।बता दे की शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं। प्रवीण पिछले महीने ही 26 मई को छुट्टी पर घर आए थे। प्रवीण अपने तीन भाई-बहिनो में सबसे छोटे थे, बचपन से ही प्रवीन सिंह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखते थे, उनकी पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज ठेला नैलचामी से हुई है। जहां जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में भारत माता की रक्षा करते दुश्मनों से लोहा लेते हुए टिहरी जनपद के नैलचामी पट्टी स्थित पुण्ड़ोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए हैं। दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए है।ये उत्तराखंड के लिए बेहद दुःखद खबर है।जिन्होंने अपने प्राणों की बलि दे दी भारत माता की रक्षा करते करते।, उन्हे शहादत को सत -सत नमन।