- श्री ईष्टदेव सेवा ट्रस्ट देहरादून
गत वर्षो की भांति इस वर्ष मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2022 11जनवरी दिन मंगलवार को नगर निगम टाउन हॉल से प्रारंभ होनी थी इस उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जाना संभव हुआ था जिसमें सांस्कृतिक दलों द्वारा एवं उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी जी के भजनों,जगरो का प्रस्तुतीकरण किया जाना था जिसने काफी संख्या में भक्तों के आने की आशंका जताई जा रही थी मा धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली यात्रा के प्रस्थान पर यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जाना तय था यह यात्रा उत्तराखंड की देव संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं अपने ईष्ट संपदा की धरोहर देव डोली सोभा यात्रा है यह प्रतिवर्ष उत्तरायण पर्व पर अनेक राज्यों में भ्रमण करते हुए प्रतिवर्ष अलग-अलग धार्मिक स्थानों में स्नान हेतु प्रस्थान करती है इस वर्ष देव डोली शोभायात्रा 11जनवरी को प्रारंभ होने के साथ देहरादून ,ऋषिकेश, में देव डोली दर्शन कार्यक्रम होने के साथ-साथ मकर संक्रांति के पर्व पर्व पर देव डोली ने प्रथम स्थान हरिद्वार, पर करना था एवं गढ़वाल महासभा हरिद्वार द्वारा विशाल देव डोली दर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था तत्पश्चात देव डोली ने हरिद्वार से अपने अग्रिम पड़ाव रुड़की सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर ,
मेरठ, ,गाजियाबाद दिल्ली, गुडगांव नोएडा ,फरीदाबाद, आगरा होते हुए बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश पर पहुंचना था इस अवसर पर समस्त प्रदेशों के भक्तों के मन में अति उमंग और उत्साह था तत्पश्चात देव डोली शोभायात्रा ने 5 फरवरी को स्नान करके उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करना था जहां पर कोटद्वार ,सतपुली ,पौड़ी, श्रीनगर गढ़वाल आदि स्थानों के सिद्ध पीठ में भ्रमण करने के पश्चात 9 फरवरी 2022 को देव डोली शोभा यात्रा ने सिद्ध पीठ मां धारी देवी मंदिर में शोभायात्रा का विधिवत रूप से पूजन अनुष्ठान के साथ विराम होना सुनिश्चित किया गया था l
अतः इस वर्ष श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट के माध्यम से उत्तराखंड के समस्त सिद्ध पीठ के मुख्य पुजारी गणों को, महंतो, को विषेश रूप से आमंत्रित किया गया था जिसमें काफी संख्या में पुजारी गणों ने एवं गणमान्य व्यक्तियों ने इस देव डोली शोभायात्रा का साक्षी बनने के निमंत्रण को स्वीकार किया था यह देव यज्ञ उत्तराखंड की राजधानी पर प्रथम बार होना संभव हुआ था जहां पर समस्त मठ मंदिरों के पुजारियों को प्रतिभाग करना था परंतु भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एवं कोविड के चलते हुए इस यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है बरहाल उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में चुनाव चरम सीमा पर है इस स्थिति को देखते हुए मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्री सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल जी महाराज जी ने सभी भक्तों को यह संदेश प्रेषित किया है कि यह देव डोली यात्रा मां भगवती के आशीर्वाद से एवं आप सभी के सहयोग से स्थिति सामान्य होने के साथ-साथ शीघ्र अति शीघ्र धूमधाम के साथ निकाली जाएगी बरहाल मुख्यतया गंगा दशहरा का पावन पर्व पर देव डोली को स्नान कराने की एवं शोभा यात्रा को संपन्न करने की अग्रिम तैयारियां चल रही है इस अवसर पर प्रेस क्लब देहरादून में विषेश रूप से आचार्य मधुसूदन जुयाल, श्री सीतांबर सिंह पवार, आचार्य राजदीप भट्ट, प्रेरणा रावत , श्री मतीनीरू सुंद्रियाल, संजय नेगी ,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती जी एवं सचिव श्री रामलाल खंडूरी जी, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल जी एवं श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट के सम्मानित सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ll
*निवेदक*
आचार्य श्रित सुन्दरियाल ,
संस्थपक
श्री ईष्टदेव सेवा ट्रस्ट