धनतेरस त्योहार आज, खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या होगा और किस तरह करें पूजा जानिए—

मंगलवार यानि आज धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष रूप से बर्तन और ज्वेलरी बाजार पूर्ण रूप से दुल्हन की तरह सज चुका है। दुकानदारों ने ग्राहकों की सहूलियत को मध्यनजर रखते हुए गिफ्ट बाक्स तैयार किए हैं। आम से लेकर खास वर्ग का ध्यान रखते हुए गिफ्ट पैक तैयार किए गए हैं।

वहीं धनतेरस पर भगवान कुबेर और आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि की पूजा के साथ ही बर्तन आदि खरीदने का खास महत्व माना जाता है। धनतेरस के दिन विशेष रूप से वाहन, घर, सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, धनिया, झाडू खरीदने का बहुत ही महत्व है।माना जाता है कि इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, जमीन खरीदने से इनमें वृद्धि होती है। बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आफर के विकल्प भी रखे हैं।
आपको बता दे की धनरतेरस के लिए बर्तन बाजार से लेकर ज्वेलरी बाजार में लोग ने एडवांस बुकिंग की हुई है। इनमें सबसे ज्यादा थाली, कटोरी, गिलास, घंटी, दीये तथा चांदी की मूर्ति, सिक्के खरीदना इस दिन पसंद कर रहे हैं।वहीं इसी प्रकार से सैंपल ज्वेलरी, गढ़वाली नथ, गुलोबंद, चांदी के सिक्के, मूर्तियां, सिंहासन, पूजा थाल की बुकिंग खूब हो रही है।तो आप भी आज धनतेरस पर करे खरीददारी। इस बार खरीदारी का मूहूर्त मंगलवार शाम 6:18 से रात 8:11 बजे तक रहेगा। यह समय पूजा के लिए भी शुभ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here