30.1 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

आपदा : प्रदेश में मौसम का कहर जारी पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची भारी तबाही

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारणलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही इस बीच जनपद पिथौरागढ़ से आपदा की खबर सामने आ रही है जा बताया जा रहा है कि जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही भारी बारिश होने के कारण नेपाल के लासको गदेरे में शुक्रवार की रात बादल फटने से धारचूला क्षेत्र तल्ला खोतिला गाँव में लगभग 50 मकान ढूब गए हैं। पूर्व से भूस्खलित क्षेत्र एलधारा से पानी/मलवा की तरफ नगर धारचूला में आने से मल्ली बाजार सड़क में जलभराव हो गया है । वहीं सड़क पर खड़े कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आने से मलबे में दब गए हैं।

स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, फायर यूनिट की टीमों के द्वारा निरन्तर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। साथ ही उक्त क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है । तथा उनके खाने-पीने व रहने की उचित व्यवस्था भी की जा रही है। इस घटना में एक महिला पशुपति देवी, उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी मानबहादुर निवासी खोतिला के गुम होने की सूचना मिली है। इसके अलावा अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दे की नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है, जिससे खतरे की सम्भावना लगातार बनी हुई है।

काली नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने से भारत-नेपाल झूलापुल के निकट गौशाला के क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ जानवरों के बहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की स्थानीय जनता से अपील है कि बारिश के दौरान काल नदी, नालों, रोखड़ों के आस-पास न जाएं तथा सुरक्षित स्थानों पर बने रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!