उत्तराखण्ड में आसमान से बरस रही आफत की बारिश, पर्यटक की हादसे में मौत, पांच घायल

उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल में बारिश का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते जगह-जगह पर भूस्खलन भी हो रहा है,तथा कई नदी, नाले और गधेरे उफान पर हैं। वहीं, लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दे कि भारी बरसात के कारण हुए हादसों में हरियाणा के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं चंपावत के टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनलेख के समीप खड़ी एक कार और एक कैंटर मलबे की चपेट में आने से 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार के पांच लोग घायल हो गए। जिसके पश्चात सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया गया । वहीं खाई में गिरे कैंटर में कोई मौजूद नहीं था।
उधर नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने से पर्यटकों की कार को बोल्डर ने अपनी चपेट में ले लिया। और हादसे में कार सवार हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गई। इन दिनों ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने से बचे इन दिनों बारिश के कारण पहाड़ों सर बोल्डर गिरने और भूस्खलन का खतरा अक्सर बना रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here