26.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

एचआईवी, टीबी एवं हेपेटाइटिस कैम्पेन शुरू किये जाने को लेकर हुई स्टेट ओवरसाइट कमेटी की बैठक में चर्चा

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा नाको, भारत सरकार के दिषानिर्देश से निर्देषित जेलों तथा अन्य क्लोज सेटिंग जिसमें नषा मुक्ति केन्द्र, नारी निकेतन इत्यादि में इन्टीग्रेटेड एस0टी0आई0, एच0आई0वी0, टी0बी0 एवं हेपेटाइटिस कैम्पेन शुरू किये जाने हेतु स्टेट ओवरसाइट कमेटी की बैठक का आयोजन अपर परियोजना निदेषक की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में कमेटी के सदस्य जिनमें गृह विभाग, एन0एच0एम0, राज्य टी0बी0 आॅफिसर, नेषनल वायरल हेपेटाईटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम, सेतु, साथी तथा अन्य एन0जी0ओ0 के प्रतिनीधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड की 10 कारागारों में इस कैम्पेन को शुरू किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक का उद्देष्य राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020 के तुलना में कारागार की संख्या 1006 से बढ़कर 1319 जिसमें लगभग कैदियों की संख्या 2020 की अपेक्षा में 2021 में 4,25,609 से बढ़कर 5,54,034 हो गयी है, जिसकी अधिग्रहण दर 130.2 प्रतिषत है। चूंकि इतनी अधिक संख्या होने के कारण उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देष्य से इस कैम्पेन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। बैठक में राज्य की सभी 10 जेलों में इस कैम्पेन को आयोजित कराने हेतु प्रारम्भिक तैयारियों, संसाधनों की उपलब्धता तथा राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गयी।
एस0टी0आई0, एच0आई0वी0 टी0बी0 तथा हेपेटाइटिस की जांच एवं उपचार हेतु नियुक्त किये जाने वाले पर्याप्त मानव संसाधन, उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जिनमें किट्स, दवाईयां तथा अन्य सामग्री, प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता तथा उनसे सम्बन्धित माईक्रो प्लान पर चर्चा की गयी। बैठक में यह तय किया गया है इस कैम्पेन का प्रारम्भ 15 मई से 15 जून तक राज्य की समस्त जेलों तथा जेवेनाईल जेल, जिला डिएडिक्षन सेन्टर में किया जाना है। बैठ में अपर परियोजना निदेषक डाॅ0 अजय नगरकर की अध्यक्षता में राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डाॅ0 गरिमा पन्त, डाॅ0 विकास पाण्डे, एन0टी0ई0पी0-एन0एच0एम0, डाॅ0 अंकित गुंसाई, चिकित्साधिकारी, जिला कारागार, देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति प्रतिनीधियों जिनमें अनिल सती, संजय बिष्ट, सुनील सिंह, ओम प्रकाष, गगनदीप लूथरा तथा सौरभ गुप्ता, इन्चार्ज सेतु यूनिट, उत्तराखण्ड साथी संस्थान की टीम तथा अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!