जनपद पौड़ी गढ़वाल, मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI सचिन रावत के हमराह घटनास्थल पर पहुंच गई है।
प्रातः काल रिसोर्ट में फंसे एक परिवार द्वारा बताया गया कि वह अरण्यम रिसोर्ट में फंस गए है। रिसोर्ट एक पहाड़ी के बहुत नजदीक है । वहां पास ही बरसाती नाले का पानी भी लगातार बढ़ रहा है जिससे पहाड़ी के दरकने का अंदाज़ा है।सभी सम्पर्क मार्ग टूट गए ।हमे अत्यधिक खतरा महसूस हो रहा है। उक्त सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है व रेस्क्यू कार्य गतिमान है।
रिपोर्ट – रचना रावत