यूं तो उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल और पर्यटक स्थल मौजूद है जो कि अपने आप में बेहद खूबसूरत और स्वच्छ वातावरण में विराजमान है ।तो वही इन्हीं पर्यटक स्थलों में शुमार पर्यटक स्थल खिर्सू है ,जोकि जनपद पौड़ी गढ़वाल में स्थित है खिर्सू एक पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ गांव है, जिससे उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पर्यटक स्थल का दर्जा दे दिया गया है जो कि पर्यटकों की पहली पसंद मानी जा रही है ।तथा यह सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन माना जा रहा है आपको बता दें कि खिरसू एक रमणीक स्थल हैऔर यह स्थान लैंसडाउन की तुलना में ज्यादा ठंडा है ।
क्योंकि यह पूरा गांव ऊंची पहाड़ियों और घने देवदार और बांज के जंगल से घिरा हुआ है यही कारण है कि यहां पर अधिक ठंडा रहता है और पर्यटक यहां पर आना पसंद करते हैं गर्मियों के इस मौसम में यहां पर पर्यटकों की खूब अधिक संख्या में भीड़ देखी जा सकती है आपको बता दें कि खिर्सू समुद्र तल से लगभग 17 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।यहां पर देवदार बांज के पेड़ अधिक संख्या में पाए जाते हैं साथ ही यहां पर सेव के भी बगीचे हैं खिर्सू एक ऐसा रमणीय स्थान है कि यहां पर ना ही तो प्रदूषण है और ना ही किसी तरह का शोर शराबा यहां पर है तो सिर्फ सुख और स्वच्छ वातावरण यही कारण है,
कि खिर्सू पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल और प्रसिद्ध पहाड़ी स्थल के रूप में उभर कर सामने आया है वर्तमान में इस स्थान को प्रसिद्ध हिल स्टेशन के नाम से भी पहचाना जा रहा है यह स्थान उत्तराखंड में सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक है ।खिर्सू हिल स्टेशन हिमालय के शानदार एवं मनमोहक दृश्य प्रदान करता है ।आपको बता दें कि घड़ियाल नाम के देवता का प्राचीन मंदिर भी खिरसू के पास स्थित है घंडियाल देवता का मंदिर सभी हिंदू भक्तों के लिए प्रसिद्ध देव स्थल है ।आपको बता दें कि खिर्सू में पक्षी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियांभी पाई जाती है और आप साथ ही साथ विभिन्न हिमालय फ्लोरा का आनंद भी ले सकते हैं ।
यदि आप भी इन गर्मियों में शांत और ठंडे वातावरण में पर्यटक स्थल तलाश रहे हैं तो आप भी एक बार खिर्सू जाकर वहां के इन प्राकृतिक और शांत वातावरण का भ्रमण करें यकीन मानिए कि आप इस शांत नुमा मौसम में और शांत नुमा माहौल में अपने आपको बेहद सुखद महसूस करेंगे ‘ तो आप भी जरूर एक बार फिर से आए और यहां के वातावरण का आनंद लें |