जनपद टिहरी :आपदाग्रस्त क्षेत्र में मीलों पैदल चलकर राशन पहुंचा रही SDRF

चिपल्डी गांव :जहाँ एक ओर SDRF प्रदेशभर में रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में लोगों को रेस्क्यू कर रही है वहीं अब टीम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में राशन पहुंचाकर मदद कलिये कदम बढ़ा दिए है ।

चूंकि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचना अपने आप मे एक बहुत बड़ी चुनौती है , कहीँ पुल टूट गए है तो कहीं मलबे से मार्ग अवरुद्ध है ।ऐसे में SDRF द्वारा इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पीड़ितों की मदद कलिये कई किलोमीटर पैदल चलकर राशन पहुंचाया जा रहा है।

आज, हेड कांस्टेबल रविंद्र पटवाल के हमराह SDRF टीम टीम द्वारा लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर जनपद टिहरी के चिपल्डी गांव में सम्पर्क मार्ग टूटने पर, ज़िप लाइन व रोप स्ट्रेचर से राशन पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here