14.9 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024

दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन् ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट

दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन् ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट मे दिल्ली और उत्तराखण्ड मध्य टूर्नामेंट खेला गया जिसमें उत्तराखण्ड ने यह टूर्नामेंट 2-1 जीत लिया।
लेकिन देहरादून में आजकल गर्मी इतनी अधिक है की नॉर्मल आदमी भी बाहर निकलने से डर रहा है!वहीं पर इस गर्मी में इन सभी खिलाड़ियों का एक साथ यँहा पर आना और खेलना बहुत बड़ी बात है। ये नॉर्मल खिलाडी नही है की खुद आये और गए इनकी देख रेख भी बड़ी जरूरी होती हैं, होटल से मैदान तक का सफर करना उसके बाद मे मैच खेलना अपने आप मे बड़ा हिम्मत का काम हैं।


मुश्किल तो हर खिलाड़ी के लिए था लेकिन इस तरह के मैच विकेट कीपर का काम अधिक कठनाई वाला रहता है कई बार नीचे गिरना जल्दी से फिर उठना बड़ा मुश्किल हो जाता हैं वजूद इसके इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोई कमी नही थी,
इनके चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती थी कल! !
इस तरह के आयोजन ऐसे कई खिलाड़ियों को होसला देते है जो घर पर है लेकिन बाहर आने की हिम्मत नही कर पाते है लेकिन अगर ऐसे आयोजन होते रहे तो वो सभी भी बाहर आकार जरूर कुछ न कुछ करेंगे! कल मैच के दौरान दर्शक के रूप में आये एक व्यक्ति उनको इतना अच्छा लगा की उन्होंने सोचे अपनी तरफ से 5 हजार रुपये अपनी ओर दे दिये और कहा मैंने अपनी जिंदगी मे ये मैच अपने सामने पहली बार देखा और मुझे इतना अच्छा लगा जिसकी मे कल्पना भी नही कर पा रहा हूँ।
बधाई दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन  ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव श्री उपेंद्र सिंह पवार और उनकी पूरी टीम को इस आयोजन हेतु।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!