प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच

प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आज सचिवालय कूच किया। बेरोजगारों ने नंगे पैर थाली बजाकर जुलूस निकाला। प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार 22 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग कर रही है, जबकि पहले से प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी बेरोजगार घूम रहे हैं दरअसल नवम्बर 2020 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन निकला गया था। जिसमें भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया और उधर में ही लटक गया। बेरोजगारों का आरोप है कि सरकार इसको लेकर पैरवी नहीं कर रही है। साथ ही सरकार को ये चेतावनी भी है कि अगर उनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here