शिवालया लाइन कॉलोनी का डीएम ने किया निरीक्षण, सुनीं लोगों की समस्याएं

पिथौरागढ़। नगरपालिका पिथौरागढ़ के अंतर्गत स्थित शिवालया लाईन कॉलोनी में सीवर के ओवरफ्लो होने सम्बन्धी शिकायतों के समाधान के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी ने शिवालया लाईन कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिवालया लाईन कॉलोनी वासियों की सीवर ओवर फ्लो होने सम्बन्धी समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को शिवालय कॉलोनी की सीवर ओवरफ्लो होने संबंधी समस्या के समाधान हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। वही यह भी निर्देश दिए कि कॉलोनी वासियों के साथ बैठक कर सीवर चैम्बर चैड़ीकरण व सीवर लाईन बिछाने से संबंधित कार्यों के दौरान आने वाली दिक्कतों से भी कालोनीवासियों को अवगत करा दिया जाय।
प्रभारी अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी ने बताया कि शिवालय लाइन कॉलोनी में 18 परिवारों की प्राइवेट सीवर लाइन है जो जलसंस्थान के चैम्बर से जुड़ी है। प्राईवेट सीवर लाईन के चेंबर आकार में छोटे होने के कारण चैक हो जा रहे हैं जिससे सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। जिसके समाधान हेतु जिला योजना 2023-24 के अंतर्गत रुपए 10 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है जिससे प्राईवेट सीवर लाईन के चैम्बर चैड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। वही अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर एस धर्मशत्तू ने बताया कि नये टेंडर में शिवालिया लाइन कालोनी में सीवर लाईन संबंधी अवशेष कार्य कराये जाएंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here