दून संस्कृति ने जी एम एस रोड स्तिथ होटल कमला पैलेस में 26 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, कृष्णा जन्माष्टमी एवं गणेश उत्सव मनाया

आज के कार्यक्रम की डेकोरेशन गुलशन सरीन, चारु गर्ग, प्रीती गुप्ता, दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा ने की।

कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि समाजसेविका एवम् महिला उद्यमी ज्योति डोवल, डायरेक्टर डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल एवम् सभी एक्जीक्यूटिव सदस्यों ने दीप प्र्ज्वलित कर की।

चारु गर्ग, रुचि गुप्ता, राखी अग्रवाल एवम् रुचि बिंदाल ने सैनिक भाईयो के जीवन पर एक नाटक की प्रस्तुति दी। अमृत एवम् हरमन ने *वो कृष्णा है* पर नृत्य किया।

आंचल, दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा ने *मीरा राधा कृष्ण* पर नृत्य किया। रेखा शर्मा एवम् पम्मी ने *देवा श्री गणेश* पर नृत्य किया ।

महिला समानता दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत डॉली चौहान जी एवम् अंजू सूरी ने कपड़ों, कुर्तियों, चादर तौलिए आदि समान के स्टॉल लगाए। खूबसूरत मंच संचालन प्रीती गुप्ता जी द्वारा किया गया। डायरेक्टर डॉ रमा गोयल का बहुत बहुत तरीके से केक काटकर जन्मदिन भी मनाया।

तीनो इवेंट पर आधारित गेम भी खिलाए गए। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान के बाद सभी ने नाश्ता किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here