13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

दून संस्कृति ने जीएमएस रोड स्थित होटल कमला पैलेस में ठंडा ठंडा कूल कूल थीम पर एक कार्यक्रम किया आयोजित

दून संस्कृति ने आज 27 मई को जी एम एस रोड स्तिथ होटल कमला पैलेस में ठंडा ठंडा कूल कूल थीम पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया। ड्रेस कोड भी मौसम के हिसाब से फूलों वाली ही थी।

दीपा प्रसाद एवम् सोनिका पाहवा ने अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी के साथ मिलकर बहुत सुंदर सजावट की। दीपा जी द्वारा बहुत सुंदर फूल बनाए गए थे और उनके साथ असली खूबसूरत फूल लगाकर बेहतरीन बना दिया था।

सर्वप्रथम चेयरपर्सन डॉ रमा गोयल ने सभी का स्वागत किया ओर फिर अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी के साथ मिलकर मुख्य अतिथि एवम् जज डॉ मीनू चौधरी जी का माला एवम् पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवम् जज डॉ मीनू चौधरी, चेयरपर्सन डॉ रमा गोयल एवम् अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संगीता जैन जी ने मुझे नौलखा मंगवा दे, नेहा गुप्ता जी ने सोलो डांस किया। रूचि गुप्ता एवम् चारु गुप्ता ने अपनी जिंदगी पर ध्यान देकर सुंदर जीवन बिताए, इस पर एक नाटिका पेश की।

कल्पना अग्रवाल, दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा एवम् इनकी बेटियों के द्वारा बहुत सुंदर ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कुसुम जी ने टप टप बहे पसीना लादे डरमी कुल पर नृत्य किया। रेखा शर्मा एवम् उनके ग्रुप में मेरो बलमा बड़ा शायाना पर नृत्य किया।

समर क्वीन का आयोजन 45 आयु वर्ग से कम एवम् 45 आयु वर्ग से अधिक, अतिथि सदस्य इन 3 चरणों में किया गया। मुख्य अतिथि एवम् जज डॉ मीनू चौधरी जी ने समर क्वीन का सिलेक्शन किया।

मौसम के अनुकूल डि श बनाने का भी कमटिशन रखा गया। सभी सदस्य घर से बना कर लाए। बेस्ट 3 डीश का चुनाव मीनू चौधरी जी द्वारा किया गया।

तंबोला भी फूलों के थीम पर खिलाया गया।

महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सूट, कुर्ती, ड्रेसेस एवम् कॉस्मेटिक्स के भी 2 स्टॉल लगाए गए।

प्रोग्राम के अंत में डॉ रमा गोयल, डॉ मीनू चौधरी एवम् कल्पना अग्रवाल जी ने रिजल्ट के साथ समर क्वीन को क्राउन लगाकर एवम् शेष सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । राष्ट्र गीत के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया। नाश्ते की भी व्यवस्था थी।

समर क्वीन

 

45 आयु वर्ग से कम

रूचि गुप्ता 1st

नेहा गुप्ता 2nd

45 से  मधु सिंघला 1st ,संगीता जैन 2nd

कविता अग्रवाल 3rd

गेस्ट एंट्री

प्रियंका कर्नवल 1st

गीतांजलि गर्ग 2nd

कुकिंग कॉम्पिटिशन में नीरू 1st

सीमा गोयल 2nd

आंचल करनवाल 3rd

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!