विकासखंड जोशीमठ पैनखण्डा का सुदूरवर्ती गांव माना जाता है उरगम घाटी को, जिस गांव में अनेक देवी देवताओं के मंदिर विद्यमान है। आपको बता दें कि इस गांव में पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव जी का प्राचीन मंदिर भी विद्यमान है, जिस कल्पेश्वर धाम में आए दिन शिव भक्तों की भीड़ भाड़ देखी जा सकती है, बड़ी बात तो यह है, कि हेलंग से उरगम घाटी तक पूरी सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील है, जिस पर वाहनों से सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है, पूरी सड़क इतनी खतरनाक की कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है किसी के साथ भी, हालांकि कई बार इस मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े हादसे भी हो चुके हैं। कई जगहों पर इस मुख्य सड़क पर आए दिन वाहन फंसे हुए नजर आते हैं। जिस कारण यहां पर आवाजाही करने वाले स्थानीय लोगों से लेकर के तीर्थ यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे – तैसे करके यहां के स्थानीय ग्रामीण जान हथेली पर रखकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं, यहां के अधिकांश ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने गांव के मुख्य सड़क के बारे में कई बार शासन और प्रशासन को अवगत करा दिया है लेकिन आज तक हमारी इस मुख्य सड़क पर किसी ने भी कोई कार्यवाही नहीं की है।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह समस्या आज की नहीं है बल्कि कई वर्षों से चली आ रही है, बड़ी बात तो यह भी है, कि उरगम घाटी में पर्यटक भी खूब संख्या में दिखाई देते हैं आए दिन लेकिन पर्यटक जैसे तैसे करके इस गांव तक तो पहुंच तो जाते हैं लेकिन फिर दोबारा इस गांव में आने की हिम्मत नहीं करते हैं कारण है पूरी सड़क टूटी फूटी और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे।
naveen singh -joshimath