पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से आफत बरस रही है ।अभी मानसून का शुरआती दौर है और कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, बता दे एक ताजा मामला चमोली से आ रहा है। यहां बीती रात परसारी गांव के समीप गौर सिंह नाले में बादल फट गया। जिससे कारण क्षेत्र में भीषण तबाही हुई है। बादल फटने के बाद अब कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई। जोशीमठ के नीती बॉर्डर मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने के वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। राजस्व अधिकार मौके पर पहुंच चुके हैं, वहीं रास्ते को खोलने का कार्य जारी है, ताकि आवाजाही शुरू कराई जा सके। जानकारी के अनुसार परसारी गांव में रहने वाले ग्रामीण लोग बीती रात खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। कि तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट की भयंकर आवाज सुनाई दी , जिसके बाद गौर सिंह नाले में अचानक उफान आ गया। गनीमत ये रही की बादल फटने की घटना में किसी प्रकार का हताहत नहीं हुई है।घरों को भी नुकसान होने की सूचना भी प्राप्त नहीं हुई है हालाँकि काश्तकारों के खेत सैलाब संग बह गए। जिस स्थान पर बादल फटने की घटना हुई वो जोशीमठ विकाखंड में स्थित औली और बुग्याल क्षेत्रों के निकट स्थित है। बादल फटने के चलते यहां जोशीमठ नीती बॉर्डर मार्ग पर मलबा तथा बोल्डर आने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रहीऔर मार्ग अवरुद्ध है। जिसके कारण लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बादल फटने की घटना के बाद ढाक, तपोवन, सुराइथोटा, रैणी, भलागांव और कैलाशपुरी समेत नीती घाटी के करीब एक दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। नायब तहसीलदार जोशीमठ और राजस्व निरीक्षक प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। सड़क मार्ग को खोलने की कोशिशें भी जारी हैं।