देश: देश में बुधवार सुबह राजस्थान, मेघालय और लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं । भूकंप के झटकों से यहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। वहीं राजस्थान के बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।तो वहीं मेघालय और लेह-लद्दाख में तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.6 दर्ज हुई है। हालांकि तीनों ही इलाकों में भूंकप से किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है,परन्तु पृथ्वी के हिलने से लोग डरे और सहमे हुए जरूर हैं।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार , आज सुबह पांच बजकर 24 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप झटके आये। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता यहां अधिक थी, परन्तु यहां भूकंप काफी सुबह आया इसलिए अधिकतर लोग सोए हुए थे। जिसके चलते से उन्हें पता नहीं चल पाया । वहीं, कई लोग दहशत की वजह से घरों से बाहर निकल आए।