राजधानी दून की सड़कों पर उतरे अनेकों संगठनों के कर्मचारी, बैठे धरने पर

18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की तरफ से आज यानि मंगलवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून। में हुंकार रैली निकाली गई। जिसमें प्रदेशभर से समिति के सदस्य और विभिन्न संगठनों के सदस्य शामलित हुए।वहीं सचिवालय कूच के दौरानअधिक संख्या में पहुंचे हुए कर्मचारियों को पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोक गया तो कर्मचारी वहीं सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।  कर्मचारियों ने प्रदेश सीएम धामी से मिलने का समय मांगा है।वहीं कर्मचारियों कहना है कि जब तक उन्हें समय नहीं मिलेगा तब तक हम धरने से नही उठेंगे।, कर्मचारियों की पुलिस के साथ भी तीखी बहस हुई।

करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के पीआरओ राजेश सेठी से कर्मचारियों की बातचीत हुई। उन्होंने सीएम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के बाद वार्ता का आश्वासन दिया है। इसके बाद कर्मचारी धरने से उठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here