उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी द्वारा बनाई गई सैकड़ों पेंटिंग में से कुछ चुनिंदा पेंटिग्स जो लखनऊ मेरे आवास पर लगी हुई हैं
उत्तराखंड सरकार, शासन प्रशासन,NGO, सामाजिक संस्थाओं से भी मेरा एक अनुरोध है कि मैं दिली इच्छा है कि मैं उत्तराखंड के किसी एक जिले में उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन , लोक कला, विरासत, रीति रिवाज, विलुप्त होती पुरानी परंपरा पर आधारित एक संग्रहालय बनाऊं ,ताकि आने वाली युवा पीढ़ी इस ओर आकर्षित हो और अपनी रीति रिवाज को समझे, संस्कृति को पहचाने इसका प्रचार प्रसार करें साथ ही स्व रोजगार उत्तपन्न हो
जिसमें आपका सहयोग चाहिए व सहायता चाहिए।
चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़