बंगविधि दुर्गाबाड़ी सोसाइटी द्वारा पाँच दिवसीय भव्य दुर्गा पूजा आज दूसरे दिन अन्य वस्त्रों के साथ नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन

बंगविधि दुर्गाबाड़ी सोसाइटी द्वारा पाँच दिवसीय भव्य दुर्गा पूजा आज दूसरे दिन अन्य वस्त्रों के साथ नृत्य एवं भजन संध्या का आयोजन सर्राफा बाजार धामावाला, देहरादून द्वारा किया गया और कल जो है कि बंगाल से आए हैं सारे ढोल नगारा और अलग-अलग वस्त्रों से सजे बंगाली समाज के लोग अपने नृत्य का प्रस्तुति करेंगे उन्होंने बताया कि आज बंगाल समाज के दुर्गा पूजा महोत्सव में हमने पांच दिवसीय दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया किया जा रहा है
इसमें मुख्य अतिथि पार्षद नीनू सहगल मौजूद

बंगविधि दुर्गाबाडी सोसाइटी द्वारा विगत 6 वर्षों से लाला कल्लूमल धर्मशाला राजारोड देहरादून पर दुर्गा पूजा उत्सव होता रहा है, इस वर्ष भी 5 दिवसीय (1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर) भव्य दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विगम 6 वर्ष से मूर्तिकार पुजारी एवं पारम्परिक वाद्य यंत्र कलाकार भी दिल्ली, कलकत्ता, मुम्बई, गुजरात, छत्तीगढ़ समय समय पर आते रहे हैं। अब की बार भी पूजा पंडाल व मूर्ति कलकत्ता के कलाकारों द्वारा सजाया गया है जहां सुबह-शाम विधि विधान के साथ पूजा आरती व दिन में सामाजिक कार्यक्रम, बच्चों की विभिन्न प्रतियोगितायें की जायेगी। वहीं सांय काल मे देश के विभिन्न क्षेत्र जैसे दिल्ली, गुजरात कलकत्ता के जाने-माने कलाकारों के द्वारा धार्मिक प्रस्तुतियाऐं होंगी जिसमे भजन गायन गरबा नृत्य, धुनाची नृत्य व डांडिया नृत्य के नामी कालाकारों द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी।

इसी के साथ हर वर्ष की तरह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश के गणमान्य मंत्रियों की उपस्थिति में पूजा पंडाल की शोभा बढायेंगे।
सोसाइटी के अध्यक्ष मेघनाथ मण्डल, सचिव गणेश बेरा, उपाध्यक्ष निर्मल मण्डल, सूजन घोष, संदीप मण्डल, तपन मण्डल, शुभंकर मन्ना, तुहीन हलदारे, तपन मायती, कल्याण चक्रवर्ती, कल्याण मण्डल, संजय सामान्ता, गोपाल मण्डल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here