आज #में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ यानि 15 अगस्त के उपलक्ष में ध्वजारोहण का कार्यक्रम माननीय ग्रुप कैप्टन अमिताभ राय के द्वारा किया गया इस बीच अकैडमी के बच्चों द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन ड्रिल परेड ,रस्ता खींच ,बॉक्सिंग एवं अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,
जिसमें मौजूद एकेडमी के संस्थापक संदीप कुमार, सौरव कुमार एवं आकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस बीच एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सभी बच्चों ने भाग लिया अंत में विजेता टीम एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एकेडमी के संस्थापक संदीप कुमार ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बना रहता है, एवं अकैडमी ऐसे कार्यक्रम हमेशा आयोजित करती रहती है। साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक रेनू बाला द्वारा गढ़वाली गानों की प्रस्तुति दी गई।