प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी में मिल सकती है, कोई बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।जानकारी के मुताबिक बीजेपी हाईकमान उनके सियासी तजुर्बे का इस्तेमाल संगठन में करने की तैयारी में है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें बतौर चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी जा सकती है। त्रिवेंद्र पहले भी उत्तर प्रदेश में चुनाव सह प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं। आपको बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाओं को बल मिला है।मार्च 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र सिंह रावत को इसी मार्च में अपना चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने से कुछ ही दिन पहले पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा उनका उपयोग केंद्रीय संगठन में कर सकती है। वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुभव का पार्टी को जरूर लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here