उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेसकॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बयानों से ऐसा लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं। कुछ लोगों के बहकावे में कैप्टन अमरिंदर सिंह आ रहे हैं। जबकि पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हमेशा सम्मान दिया।इनकी तुलना में कांग्रेस के कई नेताओं को कम अवसर मिले। बावजूद इसके वह कुल लोगों के बहकावे में आ रहे हैं। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेअदबी मामले में कार्रवाई नहीं की और इसलिए विधायकों ने उन्हें हटाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा है कि अमरिंदर सिंह के हाल-फिलहाल के बयानों से लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं। वहीं हरीश रावत ने कहा कि अमरिंदर सिंह को दोबारा विचार करना चाहिए। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक जो भी किया है वह पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया है।हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेअदबी मामले में कार्रवाई नहीं की। आखिरकार विधायकों ने उन्हें हटाने का फैसला लिया।