डेरा सच्चा सौदा आश्रम के 74 वें स्थापना दिवस एवं 15 वें रूहानी जाम ए इंसान की वर्षगांठ पर देहरादून के हज़ारो श्रद्धालुओं द्वारा पावन भंडारे की नाम चर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं द्वारा पटेल नगर में आयोजन कर संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान द्वारा चलाई गई मानवता सेवा कार्यों की मुहिम को गति प्रदान करते हुए जरूरतमंद निर्धन भाई बहनों को एक माह का राशन और पक्षियों के लिए सैकड़ों पीने के पानी के कसोरे वितरित किये गए।
इस मौके पर उपस्तिथ रहे पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि आज सच्चा डेरा सौदा का स्थापना दिवस है और इससे जुड़े लाखों करोड़ों अनुयायियों को वे बधाई देते है वही सच्चा डेरा सौदा वो मिशन है जो गरीबों के जीवन मे उजाला लाने का कार्य करता है साथ ही नशे से मुक्ति,गरीब कन्याओं का विवाह सहित दिशाहीन को दिशा दिखाना इस डेरे का उद्देश्य है। मदन अग्रवाल इंसा ने बताया कि संतों का प्रत्येक कार्य जन कल्याण के हित के लिए होता है उनका मकसद दुनिया में आपसी प्रेम भाईचारे की स्थापना कर समाज से बुराइयों को हटाना होता है साथ ही उन्होंने साध संगत से आव्हान किया कि उन्होंने जो मानवता भलाई के कार्य चलाएं हैं उनको बिना किसी भेदभाव के चलाते रहना है। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा ने मानवता भलाई के अनेकों विश्व रिकॉर्ड कायम किये है।