पहाड़ों की रानी मसूरी का लुफ्त उठाने आये चार सैलानियों को फर्जी कोरोना रिपोर्ट के साथ किया गिरफ्तार

उत्तराखंड : प्रदेश में बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे पर्यटक अब उत्तराखंड में प्रवेश करने हेतु फर्जीवाड़ा भी करने लगे हैं। अशारोड़ी चेक पोस्‍ट पर पुलिस ने मसूरी घूमने आ रहे गाज़ियाबाद के एक व्यक्ति के पास से 10 फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पकड़ी है । जबकि, तीन अन्य सैलानियों के पास भी फर्जी टेस्ट रिपोर्ट मिली है । जिसके चलते पुलिस ने चारों आरोपी पर्यटकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदेश में आने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटकों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनवार्य है। परन्तु , इससे बचने के लिए लोग फर्जीवाड़े को करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानी यहां के खूबसूरत नज़रों का लुत्फ लेने के चक्कर में ऐसे ही चार पर्यटक सलाखों में पहुंच गए। बुधवार शाम आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा हर दिन की भांति आरटीपीसीआर और अन्य दस्तावेज चेक किये जा रहे थे । इस दौरान एक कार सवार के पास मिली रिपोर्ट सामान्य नहीं लगी।थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि बारीकी से जांच की तो मालूम हुआ कि व्यक्ति के पास कोरोना जांच की 10 फर्जी रिपोर्ट हैं। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी थे। इसके पीछे आ रही एक और कार में तीन लोग सवार थे और इनकी तीनों की जाँच रिपोर्ट भी फर्जी पाई गयी । पुलिस द्वारा इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें तीन पर्यटक गाज़ियाबाद निवासी हैं और एक बिहार का रहने वाला है। ये सभी पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आ रहे थे।वहीं इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here