काबीना मंत्री के आश्रम फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी

हरिद्वार। काबीना मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से कमरे बुकिंग करने के नाम पर ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आश्रम के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पवन कुमार ने शिकायत देकर बताया कि वह रानीपुर मोड़ स्थित प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक हैं। उनके आश्रम में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्हें जानकारी मिली कि प्रेमनगर आश्रम की मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। फर्जी वेबसाइट के जरिये आश्रम में आने वाले अनुयायियों को झांसे में लेकर बुकिंग के नाम पर ठगा जा रहा है। अब तक तमाम श्रद्धालुओं से ऑनलाइन भुगतान लेकर लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है।आश्रम की वेबइसाट समझकर श्रद्धालु बुकिंग कर लेते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। इसके बाद आश्रम पहुंचने पर पता चलता है कि जो बुकिंग की गई वो यहां की नहीं थी और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here