एलआईसी कर्मचारी बन हजारों की ठगी

देहरादून। एलआईसी कर्मचारी बन 79 हजार रूपये ठगने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालतप्पड माजरी चैक डोईवाला निवासी नवलसिंह ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 22 जुलाई को
उसको एक काल आया और कहा कि वह दिल्ली से एलआईसी से बोल रहा है तुम्हारे दोस्त योगेश का एलआईसी का 55 हजार रूपये आये है। योगेश ने तुम्हें
गारेन्टर बना रखा है। इस लिए वह उसके एकाउंट में 55 हजार रूपये भेज रहा है। उन्होने उसके एचडीएपफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जो उसने दे दी।फिर ओटीपी आया उसने उन्हे बता दिया इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 2 अगस्त से चार अगस्त तक कुल 79804 रूपये कट गये जब उसने इस एलआईसी
कर्मचारी का पता किया तो पता चला कि यह किसी एलआईसी कर्मचारी का नही है। यह साईबर ठग है जो सब को ठगता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here