उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग बड़ा ही संघर्ष पूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं सबसे अधिकमेहनत यहां की महिलाओं को करनी पड़ती है जिसके चलते उन्हें अपना जान भी जोखिम में डालना पड़ता है अपनी जान को हथेली में रखकर महिलाएं बड़े-बड़े चट्टान हो व पेड़ों पर चढ़कर गाय डंगरो के लिए चारा पत्ती लानी पड़ती है और कभी-कभी तो उन्हें इस दौरान दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता हैतो वही जंगलों में इस दौरान जंगली जानवरों के हमल की उन्हेंसताता रहता है कई बार उन्हें इसके चलते अपनी जान भी गंवानी पड़ती है तो वही आज फिर से प्रदेश के जनपद पौड़ी से एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आ रही है जहां दुगड्डा ब्लॉक के घाड़क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गडेथ ( उर्तिछा ) में घास लेने गयी एक महिला पेड़ से गिर गईजिस कारण महिला की मौत हो गई हादसे में जान गंवाने वाली संजू देवी46 वर्ष की थी ।जैसे ही गांव पहुंची तो वहां परिजनो व पूरे गाँव में कोहराम मच गया ।वही बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह संजू देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास लेने जंगल गई थी इस दौरान वह घास काटनेपेड़ पर चढ़ गई तो इसी बीच पेड़ की टहनी टूट गई और वह गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई , संजू देवी के साथ गई अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना तुरंत स्वजनों को दी जिसके बाद परिवार के लोग संजू देवी को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन महिला ने उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया ।