गौ गंगा गोरी सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट

विगत दिनों की भांति आज भी गौ गंगा सेवा चेरिटेबाल इस्ट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरभजवाला शिमला बाई पास रोड निकट बारात घर में मानव कल्याण हेतू आक्सीजन की कमी न हो वृक्षरोपण किया गया। जिसमें की पार्षद आलोक कुमार ने दो गार्ड उपलब्ध कराकर अपनी अमुल्य सेवा दी।

साथ ही सामाजिक कपिकली नागेंद्र कुंवर ने पीपल के वृक्ष की सेवा दी। वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष सरस कथा व्यास आचर्य कालिका प्रसाद [ कान्हा ने सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि आप भी क्षेत्र कल्याण हेतु एक ,दो वृक्ष अवश्य लगाए जिससेआपको और आपके आने वाली पीढ़ियों को आक्सीजन की कमी न हो।इस आवार पर समस्त क्षेत्र वासियों का अमुल्य सहयोग रहा। इस अवसर पर गंगा गोरी सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे जिसमें राजेन्द्र बिष्ट, गणेश डबराल ,सुबोध ,सन्तोष, नीरज रावत ,दान सिंह कुंवर ,राजेंद्र प्रसाद सती ,मेघा थपलियाल , एवं राकेश गौड़ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here