शादी करने पर अड़ी थी प्रेमिका, प्रेमी ने यमुना नदी में दिया धक्का, पूछताछ में ये बताया

एक बड़ी सनसनी खबर सामने आ रही है। बता दे की शहर के मोहल्ला खाताखेड़ी में रहने वाला एक युवक विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश की युवती को शादी का झांसा देकर सहारनपुर ले आया। युवती ने विवाह करने की जिद की तो उस युवक घुमाने के बहाने से हथिनी कुंड बैराज पर ले गया और यमुना नदी में धक्का दे मारा ।वही आंध्र प्रदेश पुलिस युवती की खोजबीन में सहारनपुर पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपी और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना क्रम का खुलासा कर दिया। आंध्रा प्रदेश और कोतवाली मंडी पुलिस ने दोनों को साथ लेकर शव बरामदगी के लिए नदी में सर्च अभियान चलाया, परन्तु युवती का शव नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से लूटा गया दस तोला सोना भी बरामद कर लिया है।

कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला खाताखेड़ी निवासी आसिफ झाड़ फूंक का काम करता है और पहले से ही शादीशुदा है।कुछ दिनों पूर्व आंध प्रदेश के जिला विजयवाड़ा निवासी तस्लीमा 24 वर्षीय पुत्री नजीर अहमद की हैदराबाद में आसिफ से मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वह फोन पर भी बातचीत करने लगे। कुछ दिन पूर्व आसिफ मानकमऊ निवासी अपने दोस्त तैय्यब के संग तस्लीमा से दिल्ली में मिला और उसे कार से अपने संग सहारनपुर ले आया। आसिफ ने जनपद में कई जगहों पर किराए पर मकान में तस्लीमा को रखा। युवती अपने साथ में करीब 10 तोले सोने के जेवरात भी लेकर आई हुई थी।उधर विजयवाड़ा में परिजनों ने तस्लीमा के लापता हो जाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। फोन कॉल डिटेल के मुताबिक आंध प्रदेश पुलिस सोमवार की सुबह सहारनपुर के कोतवाली मंडी पहुंची।वहीं स्थानीय पुलिस की मदद से आसिफ और तैय्यब को धार दबोच लिया गया। आसिफ ने तस्लीमा को नदी में धक्का देने की बात को स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here