देहरादून :आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफांरमिस्ट उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट देहरादून में वित्तीय अनियमितताओं , तथा टैण्डर प्रक्रिया में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने हेतु ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को सौंपा , जिसमें गोपाल वनवासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट देहरादून में करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्थिति जैसी की तैसी ही है, तथा करोड़ों की बंदरबांट कर दी है। कहा की यदि सीबीआई जांच नहीं हुई तो हमें न्यायालय की शरण में जाने के साथ- साथ जनांदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन देने वालों में प्रकाश ,विशाल, ईलाज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
-गोपाल वनवासी प्रदेश अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफांरमिस्ट उत्तराखण्ड