देहरादून,28 अगस्त रविवार।आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड पहुंचे जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गोर्खाली हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।महिंद्रा ग्राउंड में आयोजित गोर्खाली हरितालीका तीज उत्सव कमेटी द्वारा विगत 16 वर्षो से इस उत्सव को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।इस वर्ष भी गोर्खाली हरितालिका तीज महोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रिंसेस प्रतियोगिताएं ,वृद्ध महिला सम्मान ,एवम मेधावी छात्र सम्मान इस आयोजन के मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके अलावा गोरखा व्यंजन एवं गोरखा परिधान गहनों के स्टॉलो का लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में गोरखा समुदाय के लोगों में अपार उत्साह और जोश देखने को मिला।तो वहीं इसके साथ अन्य समाजों ने भी इसमें सम्मिलित होकर गोरखा संस्कृति का सम्मान बढ़ाया।
वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव मेला पर्व पर सभी बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि व पिछले 16 सालों से इस उत्सव को गोर्खाली महिला कमेटी इस उत्सव को भव्य तरीके से मना रही है।मंत्री जोशी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस तीज महोत्सव को राज्य राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, सुनीता क्षेत्री, गोदावरी थापली, पूनम नौटियाल, सूर्य विक्रम शाही, उपासना थापा कमला थापा ज्योति कोटिया, मीनू क्षेत्री, संध्या थापा, देविन शाही ,मधुसूधन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।