12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

चंद्रमा प्रोडक्शन सुरीले स्वर मुकाबला 18 जून को देहरादून में होगा ग्रैंड फिनालै

समाजसेवी,उद्योगपति बचन सिंह रावत ,दर्शनी देवी रावत और चंद्रमा प्रोड़क्शन के बैनर तले ऑनलाईन मुकाबला आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे उत्तराखण्ड से सैकड़ो ऑडियो वीडियो हमें प्राप्त हुई थी जिसमें हमारे निर्णायक मंडल ने दस प्रतिभागियों को फाईनल मुकाबले के लिए चुना गया है ,जिसका ग्रैड़ फिनाले देहरादून के IRDTऑडोटोरियम सर्वे चौक देहरादून में किया जा रहा है,जिसमें निर्णायक मंडल तीन प्रतिभागियों को सलेक्ट किया जायेगा जिसमें प्रथम विजेता को 31 हजार का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा वहीं द्वतिय विजेता को 20 हजार और तृतीय विजेता को15 हजार का नगद इनाम ट्रॉफी दी जायेगी, वहीं कार्यक्रम के आयोजक बचन सिंह रावत ने कहा है कि कार्यक्रम का उदेश्य है की दूर-दराज गांव में जो प्रतिभाएं छिपी हैं लेकिन उनको मंच नहीं मिल रहा है या वह आर्थिक कमोजरी की वजह से उसकी प्रतिभा उभर नहीं पा रही है ,एसी प्रतिभाओं को मंच देना हमारा उदेश्य है।साथ ही रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बोली भाषा संस्कृति और लोगों के लिए जो भी मेरे से होगा में सेवा के लिए तत्पर रहूंगा, कार्यक्रम की मुख्य संयोजक लोकगायिका बीना बोरा ने कहा कि समाजसेवी बचन सिंह रावत जी की प्रेरेणा से इस कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार की गई है,जो उत्तराखण्ड के संगीत जगत में मील का पत्थर साबित होगी ।

बीना बोरा ने कहा की बचन सिंह रावत जी द्वारा यह सुरीले स्वर कंपीटीशन का आयोजन नवोदित कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रेस को संबोधित करते हुए। कार्यक्रम संयोजक पदम गुसांई ने कहा कि बचन सिंह रावत जी के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और यह कार्यक्रम नवोदित प्रतिभाओं में जोश भरने का काम करेगा,वहीं मीडिया प्रभारी किशोर रावत ,दीपक कैंतुरा ने कहा कि कार्क्रम को सफल बनाने में मीड़िया की बड़ी भूमिका है, और मीडिया जितना सहयोग करेगी उतना कार्यक्रम वृहद्द होगा, पत्रकार वार्ता में बचन सिंह रावत दर्शनी देवी रावत बीना बोरा ,मीना राणा ,संजय कुमोला ,पदम गुसांई,दीपक कैंतुरा,किशोर रावत युद्धवीर नेगी मौजूद रहे वीरु जोशी,युद्वीर नेगी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!