अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य कलश यात्रा निकाली

हल्द्वानी। आरटीओ रोड स्थित देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। श्री अयोध्या नगरी से अभिमंत्रित अक्षत स्थापित किए गए भव्य शोभायात्रा निकाली गई और भजन कीर्तन सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कलश यात्रा गोविंदपुर गरवाल, हरिपुर नायक, वासुदेव पुरम, लालपुर नायक, छडेल जयदेव पुर , आदि जगहों से कलश यात्रा निकाली गई। पूरा माहौल जय श्री राम के नारों के साथ राम मय हो गया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदेश राजेंद्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, गिरीश पाण्डे, महेश जोशी, भुवन आर्या , जितेन्द्र सिंह रावल, नरेन्द्र सिंह, गोपाल बुधकोटी ,दीपक सनवाल,चंदन बिष्ट, शमशेर सिंह विर्क,मदन,राम शर्मा, तुलसी रौतेला, कृष्णा बौरा,विधा बिष्ट, विजया साह, रेखा साह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here