14.2 C
Dehradun
Monday, November 25, 2024

ग्राफिक एरा की छात्रा पूजा को सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज, इस कंपनी ने दिया आफर

कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की पूजा को यह पैकेज प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कम्पनी एटलासियन ने ऑफर किया है। टिहरी गढ़वाल जनपद के सकलाना क्षेत्र के घेना गांव निवासी पूजा के पिता जय सिंह ठेकेदार हैं। पूजा ने इस कामयाबी के लिए अपने अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा को श्रेय दिया है. पैकेज से खुश इस छात्रा ने कहा कि ग्राफिक एरा का माहौल आगे बढ़ने और कुछ नया करने की प्रेरणा देता है।
पूजा ने कहा कि Graphic Era Group of Institutions के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला खुद क्लास लेकर कठिन विषयों को भी बहुत सहज ढंग से इस तरह समझाते हैं कि छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ जाती है। विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय फैकल्टी और अत्याधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण प्रयोगशालाएं विद्यार्थियोंको उद्योग जगत की जरूरतों से जोड़ देते हैं।माइक्रोसाफ्ट दे चुका है प्‍लेसमेंट आफर
विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय फैकल्टी और अत्याधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों को उद्योग जगत की जरूरतों से जोड़ देते हैं। इस बीच वर्ष 2022 के बैच के प्लेसमेंट आखिरी चरण में पहुंच गए हैं। इस बैच से माइक्रोसाफ्ट 50.17 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट आफर दे चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!