पौड़ी गढ़वाल के भैंसोड़ा में एक युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला ,ग्रामीणों द्वारा किया गया शव बरामद

पौड़ी -पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार ऐसी बुरी खबरे आ रही बता दे की इन दिनों पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है इसकी चहलकदमी आवादी वाले क्षेत्रों में हो रही है.इससे ग्रामीणों में खौप का माहौल है अभी कुछ वक्त पहले चौबतखाल में गुलदार के 55 वर्षीय महिला को अपना शिकार बनाया और अब फिर से पौड़ी गढ़वाल प्रखंड वीरौंखाल के अंतर्गत ग्राम भैंसोड़ा (जोगीमढ़ी) में गुलदार ने हमला कर एक व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया और उसनी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा गांव से करीब दो सौ मीटर दूर मृतक के शव को बरामद किया गया । सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
यह घटना सुबह करीब सात बजे की है। ग्राम भैंसोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (38 वर्ष) पुत्र रामलाल गांव से कुछ दुरी पर खेतों में शौच को गया था, जहां झाड़ियों के पीछे गुलदार घत लगाए हुए था और उस पर एकाएक हमला कर दिया। गुलदार ने दिनेश को घसीटा और करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में ले गया। इधर, दिनेश के अधिक समय तक वापस न लौटने पर स्वजनों को उसकी चिंता सताने लगीऔर स्वजनों ने अन्य ग्रामीणों के संग मिलकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी। करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों को एक खेत के किनारे खून नजर आया। तो सभी उस तरफ गए वहीं इस स्थान से कुछ दूरी पर दिनेश के चप्पल पड़े हुए दिखाई दिए। यह देख गांव वालों ने आसपास तलाश की तो झाड़ियों में दिनेश काखून से लतपत अधखाया हुआ शव बरामद किया गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौंडियाल ने इस पूरी घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही गांव के आसपास की झाड़ियों को काटने करने की भी मांग की गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार की चहलकदमी हो रही है। वन विभाग द्वारा गांव में पिंजरा लगाया जाये।लेकिन विभाग के कान में इस बात जूं तक नहीं रेगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here