श्यामपुर। बीती मंगलवार रात एक गुलदार बीस बीघा (बापूग्राम) के मुख्य मार्ग पर अधिक आबादी क्षेत्र में चहलकदमी करते हुए नजर आया। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है।वहीं गुलदार की इस दस्तक से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे दर के साये में जीने को मजबूर हो रहे है । बताया जा रहा है की वन विभाग द्वारा उस इलाके में में पिंजरा लगा दिया गया है । वहीं साथ ही ट्रैप कैमरा लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है।
गुलदार आबादी से सटे बापूग्राम इलाके में भी बेखौप होकर आ धमक रहा है। बीती रात तकरीबन एक बजे एक गुलदार बापूग्राम मेंनजर आया । गुलदार ने सड़क पर बैठे एक बछडे़ पर भी हमला करने का प्रयास किया।लेकिन , बछड़ा भागने में सफल हो गया।अन्यथा बछड़ा भी गुलदार का निवाला बन जाता। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।वहीं स्थानीय रामप्रसाद उनियाल ने बताया कि सड़कों पर कई पशु बैठे रहते हैं। उनकी तलाश में गुलदार मवेशियों में घुस रहा है।साथ ही उन्होंने कहा की लोगों को अब जान का खतरा पैदा हो गया है। उधर, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए बलजीत फार्म के पास श्यामपुर में दो पिंजरे लगा दिए हैं। इस संबंध में फॉरेस्टर स्वयंबर दत्त कंडवाल और बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा ने कहा कि निरंतर गश्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज श्यामपुर में गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।