उत्तराखण्ड के पर्यटक स्थल ऋषिकेश में आज यानी रविवार से रिवर राफ्टिंग शुरू हो चुकी है। जिससे राफ्टिंग व्यवसायियों में ख़ुशी का माहौल है।उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे है। आपको बता दें कोरोना काल के चलते और मानसून सीजन में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कुछ वक़्त तक राफ्टिंग का संचालन ठप था। अब आज से गंगा में रीवर राफ्टिंग खुलने से राफ्टिंग व्यावसायियों को इस वर्ष अच्छे व्यापार की उम्मीद है। इसी उपलक्ष में आज राफ्टिंग व्यवसायियों ने खारास्रोत घाट पर गंगा पूजन करके राफ्टिंग की शुरुआत की।
आपको बताते चलें की इस दौरान पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। इस दौरान राफ्टिंग व्यवसायियों ने पर्यटन मंत्री के सामने अपनी कई मांगें रखीं। जिसमें राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना था कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 10 साल के बच्चे को भी राफ्टिंग करने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही राफ्टिंग के उपकरण बेचने की बाध्यता को खत्म किया जाए। कहा कि गाइड की आयु 50 साल के बजाए उसके मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर आगे बढ़ाई जाए।
आपको अब ऋषिकेश में होने वाली राफ्टिंग के रेट भी जान लीजिये –
35 किमी कौडियाला से रामझूला तक 2500 रुपये
20 किमी कौडियाला से शिवपुरी तक 1500 रुपये
10 किमी मैरीन ड्राइव से शिवपुरी तक 600 रुपये
25 किमी मैरीन ड्राइव से रामझूला तक 1500 रुपये
15 किमी शिवपुरी से रामझूला तक 1000 रुपये
9 किमी ब्रह्मपुरी से रामझूला तक 600 रुपये
9 किमी क्लब हाउस से रामझूला तक 600 रुपये