27.2 C
Dehradun
Tuesday, March 11, 2025

हरिद्वार: अनुपम खेर ने अनिल कपूर और परिवार के साथ देवभूमि में मनाया 70वां जन्मदिन,

हरिद्वार: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता अनिल कपूर आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर सबसे पहले जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने कई साधू संतों के साथ में गऊ माता और महादेव की पूजा-अर्चना की।

7 मार्च यानि आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का 70वां जन्मदिन है। अभिनेता अपना 70वें जन्मदिन को मनाने के उपलक्ष्य में धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। उनके साथ उनका परिवार और उनके मित्र अभिनेता अनिल कपूर भी उनका जन्मदिन मनाने के लिए हरिद्वार आए हैं. हरिद्वार में अभिनेताओं ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की। अनुपम खेर ने पारदेश्वर महादेव मंदिर में महामंडलेश्वर के सानिध्य में सनातन पद्धति से भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं पूजा-अर्चना की।अभिनेता ने अपने Instagram पोस्ट में लिखा है कि “आज मेरा जन्मदिन है! 70वाँ! जिस शख्स ने फ़िल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज़्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारो के रोल किए हों।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!