11.4 C
Dehradun
Monday, December 16, 2024

हरिद्वार हादसा :बेकाबू बाइक के पुल से नीचे गिरने से हुआ भीषण हादसा दो घायल

उत्तराखंड राज्य से आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें अक्सर सामने आती रहती है नियंत्रण होने से वाहन इस हादसे की चपेट में आ जाते हैं कई बड़े जिसके चलते हो जाते हैं चलते हो सड़क दुर्घटनाओं हेतु बचाओ के लिए कई विज्ञापन भी प्रेषित किए जा रहे हैं लेकिन लोग इनसे सबक नहीं ले रहे लिहाजा उन्हें दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है एक मामला जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर से सामने आ रहा है जहां ज्वालापुर के ऊंचा पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर से नीचे जा गिरी |इस हादसे में दो युवकों पर गंभीर चोटे आई है जानकारी के मुताबिक दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और दिल्ली से हरिद्वार घूमने आए थे बीती देर रात वह बाइक से दिल्ली वापस लौट रहे थे इसी दौरान बीते दिन जब वह हरिद्वार की तरफ से सेडिली की तरफ जा रहे थे तो इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और कन्या गुरुकुल के समीप गुजरने वाले पुल से नीचे जा गिरी ऐसे में बाइक चालक एक युवक तो सीधे सड़क पर आ गिरा जबकि उसके पीछे बैठे युवक साइड में गिरा |बात तो यह रही कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था जिससे कोई बड़ा हादसा होते-होते चल गयानहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी ।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना 108 को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर 108 के कर्मचारियों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो वहीं 108 चालक मनु चौधरी ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें प्राप्त हुई तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया पुल से उनकी बाइक नीचे गिरी थी वहीं घायलों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई दोनों काफी नशे की हालत में थे । जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर पंकज ने बताया कि 108 द्वारा दो युवकों को लाया गया था दोनों दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान रोहित व धीरज के रूप में हुई है । घायलों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!