उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे सीएम तीरथ सिंह रावत पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ में बड़े स्तर पर सरकार की मिलीभगत के बाद फर्जीवाड़ा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पर 302 का मुकदमा दर्ज करने की बात कही।उन्होंने कहा कि खुद स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे मुख्यमंत्री और नेताओं ने अपने मुनाफे के लिए फर्जी कंपनियों को टेंडर बाटें।
साथ ही उनका कहना है कि इस पूरे मामले कि जांच हाई कोर्ट की देख रेख में कि जाए।
वही हरिद्वार मामले के बाद कांग्रेस सरकार को लगातार घेर रही है ।आगामी 25 तारीख को कांग्रेस हरिद्वार के गंगा तट पर उपवास पर बैठकर अपना विरोध दर्ज करेगी। .. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस पुरे मामले की निष्पक्ष जांच नही करवाई तो आगामी दिनों में कांग्रेस द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा ।