हरीश रावत ने पूजा-अर्चना के बाद किया लालकुआं विधानसभा के मतदान स्थलों का दौरा
मतदान के दौरान प्रत्याशी बूथों का दौरा करते रहे। पूर्व सीएम और लालकुआं प्रत्याशी हरीश रावत परे दिन दर्जनों बूथों पर पहुंचे। रदा इस बात को लेकर आस्वस्त नजर आ रहे हैं कि इस बार सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने सोमवार को मतदान के दिन पूजा-अर्चना के बाद मतदान केंद्रों का दौरा किया। शाम पांच बजे तक वह विधानसभा के करीब 55 मतदान केन्द्रों का दौरा कर चुके थे। हरदा इस बात को लेकर आस्वस्त नजर आ रहे हैं कि इस बार सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।जिसके बाद तीनपानी, गोरपड़ाव, मोतीनगर, मोटाहल्दु, बेरीपड़ाव, हल्दुचौड़, लालकुआं व बिंदुखत्ता के करीब 55 मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा की मतदाताओं का रुझान कांग्रेस के पक्ष में है। कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के साथ ही पूर्व में रुके कार्यों को पूरा करने का वादा किया। उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास होगा। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। देर सांय को वह गौलापार के मतदान स्थलों का दौरा कर रहे थे।