तपोवन चमोली:आज 8 वे दिन भी एनटीपीसी की कार्यदाई संस्था एचसीसी के खिलाफ मजदूर हड़ताल पर बैठे हैं। आपको बता दें 8 दिन से लगातार एचसीसी के मजदूर अपनी मांगों को लेकर तपोवन से लेकर सेलंग तक हड़ताल पर बैठे हैं। मजदूरों का कहना है। कि एनटीपीसी और एचसीसी कंपनी मजदूरों से बात करने के लिए फिलहाल राजी नहीं है, बता दें कि एचसीसी के मजदूरों को पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है, और साथ में कंपनी ने नोटिस जारी कर दिया है, की मजदूरों को 3 माह के लिए बाहर किया जाता है। अब मजदूर काफी संकट में आ चुके हैं, आपको बता दें इस कंपनी में कई मजदूर वर्षों से इस कंपनी में कार्यरत थे, और जिन्हें अब इस करो ना काल में बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एक तरफ महामारी चल रही है और दूसरी तरफ कंपनियां अपने मजदूरों को बाहर करने में तुली हुई है।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार आज भी मजदूर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, और कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, आपको बता दें कि इस कंपनी में कार्य करने वाले मजदूर ज्यादातर यही उत्तराखंड के रहने वाले हैं, और यह मजदूर अब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। कई मजदूरों ने बताया कि उनके घर में अब खाने के लाले पड़ गए हैं, और ऐसे में जाएं तो कहां जाएं। एचसीसी के मजदूरों ने बताया कि 7 फरवरी कि वह भीषण आपदा में हम लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उस खूनी सुरंग के भीतर मजदूरों को ढूंढने में काफी मदद की थी, और आज भी कर रहे थे। अचानक कंपनी रात को अंधेरे में नोटिस जारी कर देती है बिना मजदूरों को बताए हुए, जो कि एक शर्मनाक बात है. अब मजदूर कह रहे हैं उन्हें 5 महीने का वेतन एवं बोनस सहित उन्हें दिया जाए और साथ में जब कंपनी अपना काम शुरू करती है उस वक्त मजदूरों की वापसी हो, मजदूरों ने बताया कि अगर कंपनी हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट:नवीन भंडारी