दो बाइकों बीच हुई जोरदार भिड़ंत,भीषण हादसे में 1 की मौत

उत्तराखण्ड: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाये थम नहीं रहे हैं। सितारगंज से खबर आयी है। जहां दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती समेत तीन लोग घायल हो गए।

वहीं प्राप्त जानकारी मुताबिक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी रामदयाल (35) पुत्र मिट्ठू लाल अपनी पुत्री अंतरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के हल्दीफार्म जा रहे थे। जहां बिज्टी मार्ग पर पटिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार रामदयाल, अंतरा और दूसरी बाइक पर सवार चोरगलिया जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह गोनिया, उनके साथी अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं चारों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक संदीप कौर ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। तथा तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

वहीं हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया और अस्पताल पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली। रामदयाल के घर में पत्नी ललिता देवी, बेटी अंतरा (13), नेहा (10) व दो साल का बेटा प्रिंस है।वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों में मातम पसर गया । बताया जा रहा है कि रामदयाल रुद्रपुर की एक बाइक एजेंसी में काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here