उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तीन फरवरी को भारी बारिश और हिमपात , मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी

प्रदेश में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है। तो वहीं रविवार को कई जगहों पर दिनभर कोहरा रहने के बाद शाम को उत्तर पश्चिमी हवाओं ने मौसम को बेहद ठंडा बना दिया।साथ मौसम विभाग ने चेताया है कि अभी एक सप्ताह तक और पहाड़ी जनपदों में इसी प्रकार की ठंड बनी रहेगी। साथ ही फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बारिश और हिमपात की भी संभावना रहेगी।

तो वहीं उत्तराखंड के पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रविवार को आर्द्रता 83 प्रतिशत रही और 2.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवा की गति रही।आप सभी जान ले की दो फरवरी तक ठंड से राहत तो बिल्कुल नहीं मिलने वाली है। साथ ही डॉ. सिंह ने बताया कि मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला ठंड को बढ़ाएगा।जी हाँ ये ही कारण है की अभी भी ठिठुरन ठण्ड बरकरार रहने वाली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here