धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम बद्री धाम जहां होती है भक्तों की मनोकामना पूरी, जिसे मोक्ष धाम भी कहा जाता है। जहां आजकल मंदिर के कपाट 6 माह के लिए खुले हुए हैं। हालांकि अभी फिलहाल यात्रा पर रोक लगी हुई है, जहां अभी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश करना मना है, चमोली जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट किया हुआ है, भू बैकुंठ धाम बद्रीनाथ में हो रही है । जबरदस्त मूसलाधार बारिश, देर रात से कोहरे के आगोश में समाई हुई है बद्री पुरी, उच्च हिमालई क्षेत्रों में हो रही है बारिश से धाम में अलकनंदा नदी इस वक्त उफान पर है. साथ में नीति घाटी में धौलीगंगा और ऋषि गंगा भी प्रचंड प्रभाव से बह रही है। देर रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही बद्री पूरी में लगातार जबरदस्त बारिश हो रही है, और तापमान मैं भी गिरावट आ गई है, इस वक्त सभी नदी नाले उफान पर है। ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है, कई जगह पर सड़क बाधित हो गई है, हालांकि बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में थोड़ा ठंड महसूस होने लग गई है। बता दें कि इस बार ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त गर्मी एवं उमस हो रही थी, 2 दिन से लगातार बारिश होने से निचले इलाकों में इस बारिश से थोड़ी राहत मिल गई है।