हैलो टीम हर जरूरतमंद तक राशन किट पहुंचने का कार्य कर रही

उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के समाजसेवी बचन सिंह रावत द्वारा जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए कोविड महामारी के इस दौर मे खाद्य सामग्री पहुंचयी जा रही है |जिसे हैलो टीम हर जरूरतमंद तक पहुंचने का कार्य कर रही है | वही आज जौनपुर ब्लाक के थत्युड क्षेत्र में लगभग 70 से 80 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करायी गयी साथ की टीम के कुछ सदस्यों द्वारा राशन व अन्य सामान की पैकिगं का कार्य भी किया गया वही बीना बोहरा ने कहा की कोरोना का मुश्किल दौर है और जरूरत मंदों की सभी को मदद करनी चाहिए उन्होंने उद्योगपति एवं समाजसेवी बचन सिंह रावत का भी बहुत बहुत धन्यावाद व आभार प्रकट किया |उन्होंने कहा की हम सभी उनकी लम्बी उम्र की कामना करते है .वहीं उन्होंने पुलिस कर्मियों के कार्य की भी प्रशंसा की|

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here