आज दिनांक 27/06/2021 को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल रायपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 50 राजीव नगर बूथ नंबर 100 शेखरानंद मैंदोलिया के आवास पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल की उपस्थिति में मन की बात सुनी गई मन की बात के बाद विनय जी ने सभी से कहा कि हम सभी को कोवेक्सीन का टीका समय पर लगवाना है हमारे घर के आस-पास जो भी बुजुर्ग लोग हैं उनको हम सभी ने मदद करनी है, टीका लगाना पहली प्राथमिकता। इसके बाद विनय गोयल ने पौधारोपण किया इस कार्यक्रम में पूर्व महानगर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह भंडारी , गणेश सिलमाणा , अर्चना बागड़ी , जागेश् ममगाई , श्रीमती विमलेश सुमन , गगनदीप साहनी , सुषमा मैंदोलिया, सुमित पंत , गंभीर सिंह राणा , विनोद पालीवाल, लव बडोनी , पंकज तिवारी ,मोहित जोशी (गोपाल), नथी सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे!