भीषण हादसा :अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन 14 की मौत दोअन्य गम्भीर रूप से घायल

प्रदेश से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सुनने और देखने को मिलती है ज्यादातर हाथ से नियंत्रण खोने वओवरटेक होने की वजह से होते हैं दुर्घटनाओं की खबरें सुनने देखने के बावजूद भी लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रखतेजिस वजह से उन्हें इसका शिकार होना पड़ता है तो वही एक मामला उत्तराखंड के चंपावत से आ रहा है जहां सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया खुशियां मातम में तब्दील हो गई टनकपुर चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखी ढाग डांडामीनार रोड पर मैक्स वाहन खाई में गिर गया इस वाहन में 16 लोग सवार थे जिनमें से 14 लोगों कि मौत हो गई वाहन चालक और अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है । बता दें कि दुर्घटना बुडम से करीबन 3 किलोमीटर आगे हुई है। वहीं दुर्घटना हाने के बाद शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुये है। जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है । अब तक सिर्फ दो की पहचान हो पाई है । इनमें से एक राम प्रकाश तो दूसरा त्रिलोक राम है । वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैक्स वाहन संख्या नम्बर uk 04 TA – 4 7 1 2 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंच मुखी धर्मशाला में हुई में शामिल हो कर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 3: 20 मिनट पर मैक्ज वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह के विवाह में शामिल होने वहां पहुंचे थे । अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे सम्बंधी बताये जा रहे हैं । वहीं सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई । तथा सभी शवों को खाई से बाहर निकाला गया। वहीं दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचर किया जा रहा है । इनमें से वाहन चालक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। वहीं मृतक ककनाई के डांडा और कठौती गांव के है । तथा अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है । इस की पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here